29 जनवरी के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है- 29 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1528 - मुग़ल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा साँगा को हराकर चंदेरी के क़िले पर कब्ज़ा किया. 1676 - 'थियोडोर तृतीय' रूस के ज़ार बने. 1889 - आस्ट्रिया हंगरी के युवराज 'आर्कड्यूक रूडोल्फ़' ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. 1916 - 'प्रथम विश्व युद्ध' में जर्मनी ने फ़्रांस पर पहली बार हमला किया. 1919 - चेक फ़ौजों ने गैलीसिया में पोलैंड की फ़ौजों को शिकस्त दी. 1939 - रामकृष्ण मिशन सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना हुई. 1947 - अमेरिका ने चीन में मध्यस्थ की भूमिका छोड़ दी. 1949 - ब्रिटेन ने इज़रायल को मान्यता दी. 1953 - संगीत नाटक अकादमी की स्थापना हुई. 1963 - फ़्रांस के वीटो के कारण यूरोपीय साझा बाज़ार में ब्रिटेन को प्रवेश नहीं मिल सका. 1976 - सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए सहमत हुआ. 1986 - अमेरिकी अंतरिक्ष शटल 'चैलेंजर' दुर्घटनाग्रस्त एवं उसमें सवार सभी 7 अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु. 1989 - सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया. 1990 - पूर्वी जर्मनी के सत्ता से हटाये गए कम्यूनिस्ट नेता 'एरिक होनेकर' को गिरफ़्तार किया गया. 1992 - भारत आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना. 1993 - किक्रेटर विनोद कांबली का टेस्ट में पदार्पण. 1994 - भारत सरकार ने 'एयर कार्पोरेशन एक्ट' 1953 को रद्द किया. 1996 - फ़्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने भविष्य में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की. 2002 - श्रीनगर में दो उग्रवादी मारे गये. 2007 - अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ज़मीन जैक्सन को हराकर लंदन के चैनल-4 के रियालिटी शो में 'बिग ब्रदर' चैम्पियन बनीं. 2009 - फेडेलिटी ने सत्यम कम्प्यूटरों के 2.5% शेयर ख़रीदे. कास्टेलिनो यूबी समूह खेल मार्केटिंग के सी.ई.ओ. बने. 2010 - भारत और रूस की संयुक्त परियोजना के तहत उत्पादन किए जा रहे पाँचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान की उड़ान का रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में पहली बार सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया. 29 जनवरी को जन्मे व्यक्ति 1970 - राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज़ तथा एथेंस ओलम्पिक-2004 के रजत पदक विजेता. 29 जनवरी को हुए निधन 2002 - सरला ग्रेवाल - 'भारतीय प्रशासनिक सेवा' में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल. 1983 - पीलू मोदी - स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता और भारत में उदारवादी एवं मुक्त आर्थिक नीतियों के समर्थक थे. 1597 - महाराणा प्रताप - उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा. 29 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव बीटिंग द रिट्रीट इतिहास में आज - 28 जनवरी को जानिये, इसमें है कुछ खास प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान