आज केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना दिवस,तिब्बती महिला विकास दिवस के रूप में और भी उत्सव मनाए जाते है.आज के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है 12 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1992 - मारिशस गणराज्य घोषित. 1993 - मुंबई में कई बम धमाकें हुए और उनमें 300 लोग मारे गए और सैकड़ों से अधिक घायल हो गए. 1998 - प्रथम टर्बोनेट इंजन निर्माता हेन्स जोशिम पाबस्ट वान ओहेन का निधन. 2003 - सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान जिनजिब की बेलग्रेड में हत्या. 2004 - दक्षिण कोरियाई संसद में महाभियोग पारित होने के बाद राष्ट्रपति रोह मू हुन पद से निलम्बित, लाहौर में दसवाँ दक्षेस लेखक सम्मेलन प्रारम्भ. 2006 - ईराक में सद्दाम हुसैन के विरुद्ध मुकदमे की सुनवाई प्रारम्भ. 2007 - जमैका में 9वें विश्वकप क्रिकेट का उद्घाटन हुआ. 2008 - पुदुचेरी के उपराज्यपाल मुकुट मिथी ने अपने पद से इस्तीफा दिया. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने नागालैण्ड में राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय लिया. अमेरिकी वायुसेना ने विश्व के पहले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ़-117 को अपने बेड़े से हटाया. विश्व की सबसे लम्बी आयु की समझी जाने वाली महिला वारवा सेमेनिकोवा का रूस में 117 वर्ष की आयु में निधन. 2009 - वायुसेना में आपरेशंस निदेशालय के पहले महानिदेशक के तौर पर एयर मार्शल डी॰ सी॰ कुमारिया ने कार्यभार सम्भाला. 12 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1913 - यशवंतराव चव्हाण, भारतीय राजनीतिज्ञ. 1984 - श्रेया घोषाल, भारतीय गायका. 12 मार्च को हुए निधन 604 - पोप ग्रेगरी प्रथम - ईसाई धर्म का सर्वोपरि नेता चुने जाने के पहले रोमन सिनेटर का सम्मान प्राप्त था. 1960 - क्षितिजमोहन सेन - मध्यकालीन संत साहित्य के मर्मज्ञ समीक्षक. 12 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना दिवस तिब्बती महिला विकास दिवस डांडी कूच दिवस (1930). आज 11 मार्च का इतिहास कुछ कहता है खास 10 मार्च के इतिहास में जानिए क्या है खास भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल को जन्म दिवस की बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास