नई दिल्ली: यूं तो भारत का इतिहास बहुत बड़ा है इसे पूरी तरह से समझ पाना कोई आसान कार्य नहीं है. इसकी लिए इसे कई भागो में बांटा गया है जिसमे से हम आपको भाग-3 तक के इतिहास के बारे में बता चुके हैं, और अब बारी आती भाग-4 की जो कुछ इस प्रकार है - ओमर अल-बशीर जिन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की है किस देश के राष्ट्रपति हैं - सूडान किस मशहूर विदेशी कंपनी ने हाल ही में भारत में 'प्रोजेक्ट लून' की शुरुआत की है - गूगल किस कंपनी ने हाल ही में गूगल अधिकृत कंपनी मोटोरोला का अधिग्रहण किया है - लेनोवो इंडियन टू व्हीलर का पिता किस व्यक्ति को कहा जाता है - बृजमोहन लाल मुंजाल, हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक ग्लोबल टेलीकॉम कैरियर कंपनी 'सबसे टेक्नोलॉजीज इनकॉर्पोरेशन' का संस्थापक कौन है - सबीर भाटिया, हॉटमेल संस्थापक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज क्या है - 290 किलोमीटर हाल ही में किस व्यक्ति को नेपाल का उपराष्ट्रपति चुना गया है - नन्द किशोर पुन 2015 कन्फ़्यूशियस शांति पुरुष्कार जीतने वाले रॉबर्ट मुगाबे किस देश के राष्ट्रपति हैं - ज़िम्बाब्वे द टनल टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट की स्थापना देश के किस राज्य में होगी - गोवा मिसेज़ अर्थ 2015 पेजेंट का खिताब जीतने वाली महिला का क्या नाम है - प्रियंका खुराना गोयल, भारत 'ड्रीमिंग बिग: माय जर्नी टू कनेक्ट इंडिया' किस व्यक्ति की ऑटोबायोग्राफी है - सैम पित्रोदा अमेरिकी कंपनी 'नोआ (Noah) कंसल्टिंग' का अधिग्रहण किस भारतीय कंपनी ने किया है - इंफोसिस दिल्ली में 8वी पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान राज्यसभा सचिवालय में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर