यहाँ जानिए 06 जुलाई का इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 06 जुलाई का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

जानिए 6 जुलाई की अहम घटनाएं:- 1885: महान वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज रोधी टीके का पहली बार इस्तेमाल किया. 1892: दादा भाई नौरोजी को ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने. 1935: तिब्बत समुदाय के 14वें और वर्तमान गुरू दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म. 1947: सोवियन संघ में एके-47 राइफलों का निर्माण होना शुरू हुआ. 1964: मलावी (पूर्व में न्यासालैंड) को ब्रिटेन से आजादी मिली. 2006: नाथूला पास को 44 साल बाद खोला गया. 1946: महान नैतिक दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म. 1986: भारतीय राजनीतिज्ञ बाबू जगजीवन राम का निधन. 2002: चर्चित भारतीय उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन.

इन 15 राज्यों में अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में आज भी झमाझम

मुख्तार अंसारी को कांग्रेस सरकार ने दिया था VVIP ट्रीटमेंट ! अमरिंदर और रंधावा को सीएम मान ने भेजा वसूली का नोटिस

रोमांचक टाईब्रेक में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स ने अपने नाम किया टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का खिताब

Related News