बोले रे कोयलड़ी एक नया राजस्थानी गीत है. इसमें आवाज दी हैं आर.आर शर्मा ने व म्यूजिक बबलू शेखावत द्वारा कम्पोज किया गया हैं. बी.एल.एम द्वारा प्रस्तुत एल्बम गीत का निर्देशन घनश्याम द्वारा किया गया हैं व गीत की रिकॉर्डिंग श्री स्टूडियो जायल में हुई हैं. वहीं इस गीत के निर्माता दिलीप सैन हैं. निजरा में चढ़गी रे जादू सो करगी रे, छोरी दीवानो करगी रे... गाने में रिमझीम-रिमझीम बारिश होने पर बागो में कोयल मीठी-मीठी बोलने लगती हैं और नीले आसमान में बिजली भी लगतार चमक रही हैं. सावन का महीना आने पर चारो तरफ हरियाली का मौसम हैं और वन में मोर अपने पंख फैलाये हुए नाच रहा हैं. बोले रे कोयलड़ी सॉन्ग लिरिक्स... बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … बरसो ये बादलिया अम्बर सु बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … सावनियो बरसे जोरा सु बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … नहवाला पालरा पानी सु बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … बादलिया बरसे अम्बर सु बोलो बोलो रे कोयलड़ीया कु कु … यह भी पढ़ें... राजस्थानी पटोला सॉन्ग, घर देवर को ब्याव बलम जी मस्ती म्हारे छावे से DJ वाले बाबू के बाद अब धूम मचा रहा है ये DJ वाला छोरा बाल सूखाती हुई छोरी पर आग्या छोरा का दिल