उमर फैयाज की हत्या में शामिल आतंकियों की पहचान हुई

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सेना के अधिकारी लेफ्टीनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल छह आतंकियों की पहचान सेना ने कर ली है. ये हिजबुल और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं. सेना ने हत्या में शामिल हिजबुल के मददगारों की पहचान भी कर ली है. इन्हीं की मदद से फैयाज का अपहरण हुआ था. बाद में उनकी हत्या कर दी गई.

इस बारे में आईजी कश्मीर एसजेएम गिलानी ने बताया कि पुलिस को शक है कि इसमें हिजबुल के आतंकी शामिल हैं. बाकी बातों की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस हत्या में स्थानीय आतंकी शामिल हैं. उन्हें पहले से पता था कि अधिकारी शादी में आने वाले हैं. हत्या की योजना पहले से ही बनाई गई थी.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर में हथियार छीनने की दो घटनाएं हुई थीं. इनमें से एक कुलगाम में हुई थी. लश्कर के आतंकियों ने पुलिसकर्मी से इनसास राइफल छीनी थी. दूसरी घटना दो मई को शोपिया कोर्ट के बाहर हुई. यहां पर भी इनसास राइफल को छीना गया था. पुलिस को शक है कि इसी राइफल का इस्तेमाल फ़ैयाज़ की हत्या में किया गया है. जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.

यह भी देखें

शहीद 23 वर्षीय आर्मी अफसर उमर फैयाज मामले में दोषियों की तलाश शुरू

केंद्रीय गृह सचिव मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिले

 

Related News