HMD Global अभी तक Nokia के कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को नए अवतार के साथ बाजार में उतार चुकी है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूजर्स को नए कलेवर में Nokia के पुराने फोन काफी पसंद भी आ रहे हैं. अभी तक Nokia 3310, Nokia 8110 4G और Nokia 2720 Flip 4G स्मार्टफोन्स को नए अवतार में लॉन्च किया जा चुका है. वहीं अब चर्चा है कि HMD Global जल्द ही Nokia का 'Original' स्मार्टफोन बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है . HMD Global के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने एक ट्वीटर पर एक पोस्ट जारी किया है और उसमें Adidas Originals जूतों के साथ एक मैसेज भी लिखा है. मैसज में Juho ने लिखा है कि 'CES और MWC की तैयारी करते हुए मैंने नए जूते खरीदे हैं और नए जूतों को देखकर लगता है कि हमें नए Nokia Originals लॉन्च करने चाहिए. यह नया साल काफी खास होने वाला है'. हालांकि ट्वीटर में फोन के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन मैसेज में नए साल के जिक्र से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी 25 जनवरी को Nokia 'Original' लॉन्च कर सकती है क्योंकि 25 जनवरी से चाइनीज न्यू ईयर शुरू होता है. साथ ही मैसेज से यह भी संकेत दिया गया है कि कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को MWC 2020 में शोकेस कर सकती है जो कि 24 फरवरी से आयोजित होगा. हालांकि अभी तक Nokia 'Original' को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. वैसे HMD Global इस साल अपने एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9.2 PureView भी लॉन्च कर सकती है जिसे लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन इस फोन को इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा और यह स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसके अलावा फोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया जा सकता है. फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ पाया है. जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है यह स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत Black Shark 3 स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स Lenovo ने लॉन्च किया सबसे हल्का लैपटॉप, CES 2020 में देखने को मिलेगी झलक