भुवनेश्वर: अब यह स्पष्ट हो गया है कि भुवनेश्वर में खेले जा रहे 14वें हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना नीदरलैंड्स से होने वाला है. तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स ने मंगलवार को बेहद एकतरफा क्रॉसओवर मैच में कनाडा को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम का 34 साल में सबसे खराब प्रदर्शन नीदरलैंड्स की ओर से वैन डैम थिस (40वें व 58वें मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि लॉर्स बाक (16वें मिनट), रॉबर्ट कैंपरमैन (20वें मिनट) और थिएरी ब्रिंकमैन (41वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. मैच के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने ज्यादातर समय गेंद पर अपना कब्जा जमाए रखा और विपक्षी टीम को अपने गोल पोस्ट के पास भी नहीं आने दिया. आईपीएल के लिये इन खिलाड़ियों की लगेगी बोली नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान को आखिरी पूल मैच में 5-1 से हराने के बाद एक बार फिर आक्रामक हॉकी का खेल दिखाया. नीदरलैंड्स की ओर से पांचों गोल मैदानी गोल हुए. यह तो गनीमत रही कि नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर जिरॉन हट्र्जबर्गर का पेनाल्टी स्ट्रोक कनाडा के गोलकीपर ने बचा लिया, नहीं तो उसकी हार का अंतर और अधिक हो सकता था. अब भारत को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से भिड़ना है, जहाँ से उसका सेमीफइनल का रास्ता तय होगा, अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारत टूर्नामेंट में कितने आगे जाएगा. स्पोर्ट्स अपडेट:- अब यह कमेटी करेगी महिला क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ति भारत के वर्ल्ड कप जीतने में हीरो रहा था ये खिलाड़ी जन्मदिन विशेष: 37 का हुआ भारतीय क्रिकेट का शेर, 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ इंग्लैंड को रुलाए थे ख़ून के आंसू