Hockey को लगा बड़ा झटका, कुछ दिनों के लिए टला मैच

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 18000 से अधिक हो चुकी है. वहीँ अब इस वायरस का कहर पूरे खेल जगत में छाता जा रहा है.  कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक के टलने से भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के कोच सोई मारिन निराश हैं. उन्होंने लेकिन कहा है कि इससे और तैयारी करने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों टीमें बंगलूरू में साई परिसर में तैयारी कर रही हैं.जंहा यह भी कहा जाए रहा है कि हॉकी इंडिया दोनों टीम के कोचों के साथ बैठक करेगा ताकि अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया जा सके. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि रीड ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि ओलंपिक 2020 में नहीं होंगे, लेकिन वर्तमान में दुनिया के सामने आई अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए यह समझा जा सकता है. जो अपेक्षित है. मैं उन सभी एथलीटों के लिए खेद महसूस करता हूं जिन्होंने इसके लिए चार साल समर्पित किए.

टोक्यो ओलंपिक: जापान की मेहनत हुई जाया, कोरोना की वजह से रद्द हुआ मैच

CORONA: अफवाहों के बाद बीच फसी अंकिता दास के साथ हुई बदतमीज़ी

खाली वक्त में ये काम कर रही हैं अभिनेत्री सांतिका बैनर्जी

Related News