अभ्यास शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने इतनी टीमों का किया एलान

हॉकी इंडिया ने FIH जूनियर महिला वर्ल्ड कप के आखिरी चरण की तैयारियों के लिए सोमवार को 28 सदस्यीय संभावित टीम का एलान किया जा चुका है। एक अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए 4 हफ्ते का अभ्यास शिविर मंगलवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है और 26 मार्च तक चलेगा इसके उपरांत टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली है।

महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने आखिरी चरण की तैयारियों के बारें में बोला है कि, ‘‘खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में होने वाले जूनियर महिला वर्ल्डकप के लिये अपनी तैयारियों में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है। ‘टीम पिछले कुछ सप्ताह से बेंगलुरु में शिविर में है और अब वह अंतिम चरण की तैयारियों के लिये भुवनेश्वर जाने वाली है।’’

संभावित खिलाड़ी इस तरह से हैं:-

गोलकीपर : बिचु देवी खरीबाम, खुशबू, माधुरी किंडो।

रक्षापंक्ति : मरीना लालरामनघाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो देखाले, नीलम।

मध्यपंक्ति : वैष्णवी फाल्के, सलीमा टेटे, रीत, मंजू चौरसिया, ज्योति छत्री, अजमीना कुजूर, शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी, बलजीत कौर, निकिता टोप्पो।

अग्रिम पंक्ति : रुतुजा पिसल, अन्नू, लालरिंडिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका, संगीता कुमारी, दीपिका सोरेंग।

बड़ी खबर: राफेल नडाल ने चौथी बार अपने नाम किया मैक्सिको ओपन का खिताब

पैरा तीरंदाज पूजा जातयान ने रचा इतिहास

एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला टीम को मिली पहली हार

Related News