हॉकी इंडिया ने विश्व कप सहित आने वाली अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर जूनियर महिला टीम के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। इनका चयन बेंगलुरू में SAI (साई) पर तीन हफ्ते के अभ्यास शिविर के उपरांत किया गया। जिसके पूर्व शुरूआत में 65 खिलाड़ियों का चयन सालाना घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर किया जा चुका था। इंडियन वुमन टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने बोला है ‘‘ये बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते कुछ हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया है।’’ संभावित दल: गोलकीपर: खुशबू , माधुरी किंडो, कुरपापू रम्या. डिफेंडर: प्रीति, नीलम, ममिता ओराम, महिता टेटे , निशि यादव, संस्कृति सरवन, काजल बारा, मनिता , मंजू चौरसिया. मिडफील्डर: वैष्णवी फाल्के, ज्योति एडुला, ज्योति सिंह, रितिका सिंह, के सोनिया देवी, ज्योति छत्री, अश्विनी कोलेकर, प्रियंका यादव, निकिता टोप्पो, अनीशा साहू, हिना बानो. फॉरवर्ड: अन्नु, ब्यूटी डुंगडुंग, तरणप्रीत कौर, रूतुजा पिसाल, एम भवानी, मुमताज खान, दीपिका सोरेंग, चंदना जे, सदाशिव अटपडकर, आंचल साहू. 10 वर्ष के लिए प्रतिबंधित हुआ ये खिलाड़ी कभी झोपड़ी में अपने दिन काटा करते थे नेमार, इस तरह बदली थी तकदीर सरकार ई-पासपोर्ट की डेटा सुरक्षा को सुरक्षित करने के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा तंत्र का उपयोग करेगी