हॉकी विश्व कप: अर्जेंटिना को हराकर सेमीफइनल में पहुंचा इंग्लैंड, प्रतियोगिता से बाहर हुआ फ्रांस

भुवनेश्वर: रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात देकर इंग्लैंड ने हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इंग्लैंड के लिए बैरी मिडिलटन (27वें मिनट), विल कैलनान (45वें मिनट) और हेनरी मार्टिन (49वें मिनट) ने गोल किया, जबकि अर्जेटीना के लिए दोनों गोल गोंजालो पीलाट (17वें व 48वें) ने दागे.

पर्थ टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

पीलाट ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, बैरी मिडिलटन ने गोल दागकर इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी दिला दी. कैलनान ने अपने गोल से इंग्लैंड को 2-1 से आगे कर दिया. आखिरी क्वार्टर में पीलाट ने स्कोर 2-2 से बराकर किया, जिसके बाद इंग्लैंड ने जवाबी हमले तेज किए और अगले ही मिनट हैरी मार्टिन ने उसे 3-2 की बढ़त के साथ ये मुक़ाबला जीत गई. 

पर्थ की पिच पर घास देखकर खुश हुए विराट कोहली, कही ये बात

वहीं दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस को 3-0 से हराकर हॉकी विश्व कप से उसे बाहर कर दिया, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 11वीं बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच गया है.  इस मैच में भी फ्रांस की टीम पहले ही मिनट में गोल कर देती, लेकिन उसकी फॉरवर्ड पंक्ति ने चांस गंवा दिया, ऑस्ट्रेलिया ने तीनों गोल पहले तीन क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिये मारे.

खबरें और भी:- 

 

एमएस धोनी को लेकर बीसीसीआई को मोहिंदर अमरनाथ ने दी सलाह

भारतीय हॉकी खिलाड़ियों पर बरसीं हॉकी इंडिया की आला अधिकारी

लेंगर ने कहा- भारत ने हमें हर विभाग में किया पीछे

Related News