हॉकी वर्ल्ड लीग में जर्मनी और इंग्लैंड के बीच शानदार मुकाबला रहा. फाइनल के पहले मैच में जर्मनी ने इंग्लैंड को 2-0 से करारी मात दी है. जर्मनी का अगला मुकाबला शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल-बी के इस मैच में जर्मनी की जीत से उसके ख़िताब जीतने की सम्भावना काफी बढ़ गयी है. हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के पहले मैच में विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर स्थित जर्मनी टीम के लिए पहला गोल मैट्स ग्रैमबुश ने 19वें मिनट में किया था. दूसरा गोल क्रिस्टोफर रूहर ने 25वें मिनट में किया था. इस मैच में इंग्लैंड की टीम एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. जर्मनी के शानदार प्रदर्शन से सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त इंग्लैंड को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को इंग्लैंड का मुकाबला भारत से होगा. बता दे कि हॉकी वर्ल्ड लीग के फ़ाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा है. भारत ने मैच में शानदार शुरुआत की थी. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी एसवी सुनील, हरमनप्रीत, आकाशदीप और गुरजंत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. अपनी वापसी से खुश है ये स्टार हॉकी प्लेयर महिला हॉकी विश्व कप 2018: पहले मैच में इस टीम से भिड़ेगा भारत महिला हॉकी- नैशनल कैंप के लिए टीम की घोषणा