Holi Puja Vidhi : होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. इस दिन होली माता की ख़ास पूजा की जाती है. जिसकी विधि आज हम आपको बताएंगे. होलिका की पूजा के लिए गंगा जल या सुध ताज़ा जल, रोली, माला, रंगीन अक्षत, गंध के लिये धूप या अगरबत्ती, पुष्प, गुड़, कच्चे सूत का धागा, साबूत हल्दी, मूंग, बताशे, नारियल एवं नई फसल के अनाज गेंहू की बालियां, पके चने आदि सामग्रियों को ले. होलिका दहन के पहले होलिका के पास गोबर से बनी ढाल के साथ चार मालाएं रखी जाती है. जिसमे से एक एक माला पितरों के नाम की, दूसरी श्री हनुमान जी के लिये, तीसरी शीतला माता, और चौथी घर परिवार के नाम के लिए. इसके बाद होलिका के चारो तरफ पूरी श्रद्धा के साथ परिक्रमा लगा कर कच्चे सूत के धागे को लपेटा जाता है. 3 से 4 बार होलिका की परिक्रमा की जाती है. इसके पश्च्यात शुद्ध जल के साथ बाकि सभी पूजन सामग्रियों को होलिका पर चढ़ाया जाता है. होलिका दहन के बाद अगले दिन प्रात काल सुबह जल्दी उठ कर पितरों और देवताओं का पूजन किया जाता है. इससे सभी दोषो से मुक्ति मिलने के साथ ही आयु की वृ्द्धि, आरोग्य की प्राप्ति तथा समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- पार्ट 2 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !! Holi 2017 special : अरे ओ सांभा, कब है होली !!!!! दुनिया भर में कुछ इस अंदाज में मनाई जाती है 'HOLI' Holi 2017 Part1 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!