आप सभी को बता दें कि इस बार होलिका दहन 20 मार्च 2019 दिन बुधवार को है ऐसे में उचित समय पर होलिका दहन करें तो होली के शुभ फल मिलते हैं ऐसा कहा जाता है. आप सभी को बता दें कि इस बार होलिका दहन में समय बदला है क्योंकि अक्सर यह शाम 4 बजे के बाद होता है लेकिन इस बार भद्र मुख के कारण होलिका दहन का कार्यक्रम थोड़ी देर से शुरू होगा. आप सभी को बता दें कि इस बार मुंबई और पश्चिम भारत की जनता को होलिका दहन के लिए काफी कम समय मिलेगा जो मात्र 10 मिनट होगा. ऐसे में यह 8.57 से शुरू होकर 9.09 तक चलेगा और दिल्ली और उत्तर भारत में यह 8.57 से शुरू होगा और देर रात 12.28 तक चलेगा. तो आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त. शुभ मुहूर्त : 20 मार्च 20 19 पूर्णिमा तिथि आरंभ- 10:44 (20 मार्च) पूर्णिमा तिथि समाप्त- 07:12 (21 मार्च) होलिका पूजन मुहूर्त- 8 बजकर 2 मिनट से 8 बजकर 57 मिनट तक (होलिका दहन होने तक) होलिका दहन मुहूर्त- 20:57 से 00:28 8.57 से शुरू और देर रात 12.28 तक भद्रा पूंछ- 17:23 से 18:24 भद्रा मुख- 18:24 से 20:०७ इसी तरह रंगों वाली होली 21 मार्च, 2019, गुरुवार को है. रंग लगाने का शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक है. रंगवाली होली- 21 मार्च 21 मार्च को कब से कब तक खेलें होली : सुबह 8 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक होलिका दहन की अग्नि होती है जीवन यज्ञ होली के पहले इस एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार संग मनाई रोमांटिक होली, देखे वीडियो मुंबई से वाराणसी के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए क्या है विशेषता