होली का त्यौहार सभी के लिए बहुत ख़ास होता है. ऐसे में होली का त्यौहार सभी बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. कहा जाता है होली का त्यौहार रंगों से भरा होता है और इस दिन सभी जमकर रंग खेलते हैं. ऐसे में होली के दिन तंत्र-मंत्र और टोटके भी किए जाते हैं. आप सभी को बता दें कि आज हम आपको एक बहुत ही ख़ास मंत्र बताने जा रहे हैं जिसे आप सुख और समृद्धि के लिए होली पर पढ़ सकते हैं. जी हाँ, कहा जाता है इस मंत्र को पढ़ने से बहुत बड़ा लाभ होता है और सारे काम बन जाते हैं. आइए जानते हैं वह मंत्र. सुख-समृद्धि के लिए पढ़ें होली का शुभ मंत्र - ‍आप सभी को बता दें कि होली पर कई सारे टोटके और मंत्र आजमाए जाते हैं। लेकिन सही मायनों में मात्र एक ही मंत्र है जिसके जप से होली पर पूजा की जाती है और इसी शुभ मं‍त्र से सुख, समृद्धि और सफलता के द्वार खुल सकते हैं. आइए जानते हैं वह मंत्र. मंत्र - अहकूटा भयत्रस्तै:कृता त्वं होलि बालिशै: अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम: कहा जाता है यह एक सरल और शानदार मंत्र है. होली के दिन इस मंत्र का उच्चारण एक माला, तीन माला या फिर पांच माला विषम संख्या के रूप में करना चाहिए क्योंकि इससे आपको हर काम में केवल सफलता हांसिल होती है और आपके सभी काम बन जाते हैं. होली सभी के लिए ख़ास होती है लेकिन यह मंत्र उसे और ख़ास बना देता है. होलिका दहन: होलिका के पास जलाये इतने दिए हर मन्नत होगी पूरी होली की रात गिनकर सोये नोटों की गड्डीअगली सुबह होगा यह कमाल होली के दिन पीले कपड़े में इस चीज़ को बांधकर रख दें तिजोरी में, हो जाएंगे मालामाल