1. बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे… Happy होली 2. इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने, वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता. 3. पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार. हैप्पी होली. 4. इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें, और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें. 5. होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे, तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े. 6. चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है, हमने गुलाल औरो को मलने नहीं दिया. 7. तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर, वो उतरे तो खेलूं होली. 8. लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला. 9. दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है, इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है. 10. गो की बौछार नहीं, नज़रो की इनायत ही काफी है, तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है. 11. दिल कर रहा हैं तुम्हारे गुलाबी चाँद के चेहरे पे, थोड़ा सा रंग लगा देते. 12. प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, आपको एडवांस में हैप्पी होली. डबल मीनिंग जोक्स देखो हंसना देना पत्नी को चाय बनाना पढ़ा भारी : डबल मीनिंग