Happy रंगपंचमी

1. रास रचायें गोकुल में कन्हैया, होली में बन जाएँ रंग रसिया, सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे, आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे.

2. रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार.

3. गुलाब का रंग गुब्बारों की मार, सूरज की किरणें खुशियों की भरमार, चाँद की चांदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार.

4. दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरियाँ मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है.

5. एक दूसरे को जम के रंग लगाओ, नाचो गाओ, ठुमके लगाओ, हँसो और हंसाओ, ख़ुशी मनाओ, मिठाई खाओ और खिलाओ.

6. भाँग की लस्सी या ठंडई पियो, और पिलाओ, और मस्त हो जाओ, सभी दोस्तों को मिलो और गले लगाओ, सारे गले शिकवे मिटाओ, इस बार सबसे अच्छी होली मनाओ.

7. कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में, कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में, हर रंग आज छू कर तुम्हे, घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में.

8. इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी, हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी, कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली, ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली.

रंगपंचमी के लिए WhatsApp Status

होली पर ऐसे बनाए घर पर मनमोहक रंग

होली के गुलाल से हो सकते है ऐसे नुकसान

Related News