होली..... मतलब खुशियों और रंगो का त्यौहार साथ ही अपनों का प्यार लेकिन क्या कभी आपने उन लोगों के बारे में सोचा है जिनकी दुनिया में कई रंग होने के बाउजूद वह बेरंग से रहते है. जी हां आज हम बात करने जा रहे है उन लोगों के बारे में जो त्योहारों के लिए तरसते है लेकिन त्यौहार आने पर वह बेरंग सी अपनी ज़िंदगी को कोसते है और सोचते है कि, काश.... कोई उनकी दुनिया में भी रंगो की बौछार कर दे....कोई उनकी दुनिया को भी रंगीन कर दे.... बता दे कि, ये उन लोगों की बात हो रही है जिनका इस दुनिया में कोई नहीं जो इस दुनिया में बे सहारा है... आपको बता दे कि, होली का मतलब रंगो से खेलकर खुश होना ही नहीं ...बल्कि आप चाहे तो इस होली किसी बे सहारा को अपनी होली की टोली में शामिल करके उसे ख़ुशी दे सकते है और आपकी होली और भी खुशनुमा बना सकते है. होली का मतलब ये भी नहीं कि, तुम सिर्फ रंगो से अपनी दुनिया सजाओ.. कभी किसी की मदद करके भी अपनी दुनिया में हजार रंग भर सकते हो.... होली है इसका मतलब ये भी तो नहीं कि आप सिर्फ उन्ही लोगों को रंग लगाए जो हमारे करीब है जो हमारे अपने है... आप इस होली उन लोगों को भी रंग में रंग सकते है जिनका हमारी ज़िंदगी में कोई वजूद नहीं..जिनका हमारी जिंदगी में उनके नाम का कोई रंग नहीं पर उन्हें रंगीन करके हम उनकी दुनिया में रंग का मतलब तो समझा सकते है.... भले ही वो हमारे रिश्तेदार नहीं हमारे अपने नहीं, लेकिन उनसे इस होली रिश्ता बनाकर तो देखो शायद इस होली आपका एक और नया रिश्तेदार बन जाए.. या फिर ये भी हो सकता है कि, ये होली आपकी अब तक की सबसे बेस्ट होली के रंग में रंग जाये....Happy Holi.... ये भी पढ़े होली पर ऐसे रखे घर की दीवारों का ध्यान होली की सुन्दर कविताएं आया होली का त्यौहार, छाई शायरियों की बहार होलिका दहन के समय लोग निर्वस्त्र होकर करते हैं ये काम बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर