होली के त्यौहार के लिए सभी अपने अपने अनुसार खास तैयारी करते हैं. ऐसे में लोग खास तरीके से होली माता की पूजा करते हैं और नए नए तरिके खोजते हैं. साथ ही पूजा विधि में क्या नया जोड़ सकते हैं इस बात का खास ख्याल रखा जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही पूजा विधि बताने जा रहे हैं जिनके करने से आपको भी मनोकामनायों पूरी हो जाएँगी. आइये जानते हैं उनके बारे में . 1. होलिका की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे गंगा जल या शुद्ध ताज़ा जल, रोली, माला, रंगीन अक्षत, गंध के लिये धूप या अगरबत्ती का चयन आप कर सकते हैं. साथ ही पुष्प, गुड़, कच्चे सूत का धागा, साबूत हल्दी, मूंग, बताशे, नारियल एवं नई फसल के अनाज गेंहू की बालियां, पके चने आदि सामग्रियों का इस्तेमाल करें. 2. होलिका दहन के पहले होलिका के पास गोबर से बनी ढाल के साथ चार मालाएं जरूर रख दे. ये माला पितरों के नाम की, हनुमान जी की, शीतला माता और चौथी घर परिवार के नाम के लिए होती है. 3. इसके बाद होलिका के चारो ओर परिक्रमा लगा कर कच्चे सूत के धागे को लपेटे. 4. वहीँ 3 से 4 बार होलिका की परिक्रमा करना बेहद ही सुखद साबित होता है. 5. इसके पश्चात् शुद्ध जल के साथ बाकि सभी पूजन सामग्रियों को होलिका पर बारी-बारी चढ़ाए. इस तरह की पूजा करने से आपके घर में सुख शांति रहती है और स्वस्थ भी अच्छा रहता है. तो आप भी अपनाएं ऐसी पूजा विधि जिससे आप भी सुखमय जीवन बीता सके. Holi special : रंग में रंगने से पहले खुद को करें ऐसे तैयार होली पर अपने व्यवसाय के अनुसार खेले रंग, होगा धनलाभ Holi Special : होली पर ये होता है भांग का महत्व