जैसा कि हम सब जानते हैं होली आने में कुछ ही दिन रह गए हैं और सभी इसकी तैयारी में व्यस्त हैं. बड़े लोग इसके पूजा पाठ में व्यस्त हैं और छोटे बच्चे इस दिन होली खेलने के लिए उत्साहित होते हैं. सभी लोग अपने लिए तरह तरह की और स्टाइलिश पिचकारी खरीदते हैं और रंगों का चयन करते हैं. तो हम यहाँ बताने जा रहे हैं होली के लिए शुभ मुहूर्त क्या होंगे. जानकारी के लिए आपको बता दे, होली का त्यौहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इसी दिन होलिका दहन किया जाता है. उसी तरह इस बार होलिका दहन एक मार्च को किया जयेगा. इसी दिन सुबह 8 बजे से पूर्णिमा तिथि लग रही है साथ ही भद्रा भी लग रहे हैं. शास्त्रों में लिखा है और पंडितों का कहना है भद्रा के समय होलिका दहन नहीं किया जाता. इस बार चूँकि भद्रा लग रहा है तो आप भी भद्रा के बाद ही होलिका दहन करें. होलिका दहन के लिए पूजा भी दोपहर में 12.08 से 12.54 तक की जा सकती है वहीँ राहुकाल दोपहर 1.56 मिनट से 3.24 मिनट दिन तक रहेगा. होलिका दहन शुभ मुहूर्त: 1 मार्च पूर्णिमा सुबह 7 बजकर 37 मिनट 1 मार्च शाम 7 बजकर 30 मिनट पर भद्रा समाप्त होगा. राहुकाल दोपहर 1.56 मिनट से 3.24 मिनट दिन में होगा. होलिका दहन की पूजा का मुहूर्त दोपहर 12.08 से 12.54 रहेगा. Holi special : इन रंग में रंगे खुद को क्योकि कुछ कहता है होली का हर रंग सितारों की टोली के बीच आर के स्टूडियो की होली