जॉनी डेप पर लगा संस्कृति को अपमानित करने का आरोप, अभिनेता ने अब दी सफाई

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप को परफ्यूम एड पर इन दिनों खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, बात यह है कि इस एड कैंपेन की एक क्लिप को रिलीज किया गया था. फुटेज में जॉनी डेप ट्रैडिशनल ड्रेस में वॉर डांस करते दिखे थे. ब्रैंड पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने पब्लिसिटी पाने के लिए कल्चर का इस्तेमाल किया था और अब इस मामले में एक्टर जॉनी डेप का बयान आया है.

इस पर अब अभिनेता जॉनी ने कहा है कि ये विज्ञापन काफी सम्मान के साथ बनाया था. हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने बताया कि- ''जो टीजर रिलीज हुआ था वो बस एक क्लिप भर था. ये पूरे प्रोजेक्ट We are the land की गहराई को नहीं दर्शाता है. जारी किए गए क्लिप का उद्देश्य नैटिव अमेरिकन ही नहीं बल्कि दुनिया की प्राचीन संस्कृति को सेलिब्रेट करना था.''

हॉलीवुड अभिनेता ने कहा है कि, ''टीजर की आलोचना हो रही है. हालांकि फिल्म कभी भी ऐसी नहीं रही है और इस तरह की आलोचनाएं करना गलत है. फिल्म में नॉर्थ अमेरिका के लोगों के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का उद्देश्य था.''

यह है विवाद...

30 अगस्त को एड की एक क्लिप जारी की गई थी और उसमें नैटिव अमेरिकन बने जॉनी डेप रेगिस्तान में घूमते हुए नजर आए थे और ट्रैडिशनल ड्रेस में वॉर डांस वे कर रहे थे. इस एड पर नैटिव अमेरिकन लोगों की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा है. जिसके बाद से इस क्लिप को हटा दिया गया है. 

इस हॉलीवुड रैपर ने बताया- 'कैसे सेक्स करने पर आता है ज्यादा मजा'

पति लियाम से अलग होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड एक साथ समय बिता रही Miley

सोफे पर कपड़े उतारने लगी यह हसीना, नजर आईं बेहद सेक्सी

Related News