पिछले साल हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी फिशर की अचानक मौत होना उनके पीछे कई सवाल छोड़ गई थी. बताया जा रहा है कि उनकी मौत नींद में साँस रुकने की बीमारी (स्लिप एपरी) तथा कुछ अन्य कारणों से हुई थी. लॉस एंजेलेस काउंटी कॉरोनर्स ने यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि कैरी फिशर की मौत पिछले साल 27 दिसंबर को लॉसएंजिल्स आने वाले विमान में हुई थी. उन्हें अचेतावस्था में एक अस्पताल में ले जाया गया था. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोसित कर दिया था. लेकिन अभी हाल ही में कॉरोनर्स कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनका 30 दिसंबर को पोस्टमार्टम कराया गया था और इसी दौरान यह बात उभर कर सामने आई कि नींद में साँस रुकने कि वजह से उनकी मौत हो गई थी. इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी थे जिनमे दिल की धमनियों का कड़ापन भी पाया गया था. उनकी मौत से आहात हॉलीवुड के मशहूर संगीतकार डेब्बी रेनॉल्ड्स को 28 दिसंबर को मष्तिष्क आघात हुआ जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई थी. 'जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल' का ट्रेलर हुआ रिलीज पॉपसिंगर बेयोंसे ने रखे अपने जुड़वाँ बच्चों के नाम तस्वीरों में देखिये, एंजेलिना जोली का HOT और SEXY अंदाज़