बालों को शाइनी, स्मूद और सिल्की बनाने के लिए लोग शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. ये जरुरी भी है ताकि बालों की सुंदरता बनी रहे. बाजार के कंडीशनर में कुछ कैमिकल्स भी होते हैं, जो बालों को कुछ समय के लिए तो मुलायम कर देते हैं लेकिन बाद में वह फिर से ड्राई हो जाते हैं. इससे बाल भी झड़ते हैं जो आपके लिए और भी दुःख की बात है. ऐसे में आज हम आपको होममेड कंडीशनर की रेसिपी बताएंगे, जिससे आपके बाल बिनी किसी साइड इफैक्ट के स्मूद और सिल्की हो जाएंगे. कंडीशनर बनाने का सामान होममेड कंडीशनर बनाने के लिए आपको 2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर, 2 मि.ली. नींबू एसेंशियल ऑयल और 1 कप पानी चाहिए होगा. कंडीशनर बनाने का तरीका ब्लैंडर में 2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर, 2 मि.ली. नींबू एसेंशियल ऑयल और 1 कप पानी को डालकर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. अब आप इसे कांच की बोतल में डालकर स्टोर करें लेकिन आप चाहें तो इसे कांच की स्प्रे बोतल में भी डाल सकते हैं. ऐसे करें कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को अच्छी तरह शैम्पू करने के बाद होममेड कंडीशनर को स्प्रे करें और फिर इसे 5-10 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें. उसके बाद पानी से बालों को धो लें. ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें. नियमित रूप से इसका यूज करने पर आपको कुछ समय में ही फर्क दिखने लग जाएगा. रसोई की ये चीज़ एक हफ्ते में करेगी आपका वजन कम सर्दी में हो रही है टॉन्सिल्स से परेशानी तो उपाय देंगे आराम क्या आपने किये गाय के घी से घरेलु इलाज