सिल्की और शाइनी बालों की चाहत सभी को होती है. सभी चाहते हैं उसके बल सुंदर और खूबसूरत नज़र आएं. लेकिन बदलते लाइफस्टाइल, प्रदूषण और आज कल लोग जो केमीकल ट्रीटमेंट लेने लगे हैं इनका बालों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. आज के समय में लगभग हर महिला बालों की समस्या को लेकर परेशान रहती है और इससे निजात पाने के लिए ढेरों ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं, इन सब के अलावा आप घर में बना हेयर पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिए कैसे बनता है ये हेयर पैक. हेयर पैक तैयैर करने के लिए सामग्री अंडा- 1 दालचीनी- 2 चम्मच ऑलिव ऑयल- 3 टेबलस्पून शहद- 1 चम्मच हेयर पैक बनाने का तरीका : सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा निकालकर उसे अच्छे से फैंट लें. अब एक दूसरी कटोरी में एक्स्ट्रा वर्जन ऑलिव ऑयल डालकर उसे गुनगुना कर लें. इसके बाद इसे हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें. फिर इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दालचीनी मिलाए. इसे तब तक मिलाते रहे जब तक तेल काले रंग का नहीं हो जाता. अब इसमें अंडे का सफेद हिस्सा मिलाएं. आपका हेयर पैक बनकर तैयार है. इस तरह लगाएं : सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें. अब हेयर पैक को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर कंडीशनर कर लें. सर्दियों में कर रहे हैं हेयर ड्रायर का इस्तेमाल, तो रखें ये सावधानियां हेयर डाई कराने के शौक़ीन ध्यान रखें, स्किन को हो सकता है खतरा सिर की खुजली को चुटकी में गायब करेंगे ये नुस्खे