गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, पूरे देश में लागू होगी NRC, तैयार रखें अपने ये दस्तावेज

नई दिल्ली: केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह पहले भी कई दफा कह चुके हैं कि मोदी सरकार पूरे देश में NRC लागू करेगी। उन्होंने लोकसभा में कहा था कि "यह मानकर चलिए कि NRC लागू होने वाला है।'' इस वक़्त केवल असम में एनआरसी की प्रक्रिया चल रही है। किन्तु अब इसें पूरे देश में लागू किए जाने की आशंकाए प्रबल हो चुकी है, ताकि मुल्क में रह रहे अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाला जा सके। 

देशभर में अगर एनआरसी लागू होती है तो आपको भारतीय नागरिकता को साबित करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके आधार पर आप अपने आपको भारत का नागरिक साबित कर सकते हैं। NRC का मतलब राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर होता है। इससे यह पता चलता है कि कौन भारतीय नागरिक है और कौन नहीं। जिन लोगों के नाम इसमें शामिल नहीं होंगे वो गैर कानूनी नागरिक कहलाए जाएंगे। आपको बता दें कि NRC को लेकर असम में पहले ही काफी विवाद चल रहा है और यदि ये पूरे देश में लागू हुआ तो इस पार काफी बवाल मच सकता है।   NRC में नाम जुड़वाने के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज :-

— जमीन संबंधी दस्तावेज

— बोर्ड अथवा यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट

— जन्म प्रमाण पत्र

— बैंक, पोस्ट ऑफिश्यिल सर्टिफिकेट

— राशन कार्ड

— मतदाता सूची में नाम

— कानूनी रूप से स्वीकार्य अन्य कागज़ात जैसे पासपोर्ट आदि

नागरिकता बिल को लेकर नहीं बदल रहे प्रशांत किशोर के बागी तेवर, अब जदयू ले सकती है एक्शन

सत्ता और संगठन के कामकाज पर पड़ा बुरा असर, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच...

'क्या सांता क्लॉज़ रियल है?' जानिए गूगल पर ये सर्च करके क्या सीख रहे बच्चे

Related News