अटल जी का 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास, अब होगा अमित शाह का नया पता !

नई दिल्ली: मोदी सरकार में गृहमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जो सरकारी आवास आवंटित होने वाला है, वो पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का आवास था। वाजपेयी वर्ष 2004 से लेकर गत वर्ष निधन होने तक मध्य दिल्ली स्थित 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग में निवास करते रहे। यही अब अमित शाह का नया पता होगा। 

नए गृहमंत्री अमित शाह यहां स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा घेरे में होंगे। एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि, "कृष्ण मेनन मार्ग स्थित पूर्व पीएम वाजपेयी का सरकारी बंगला गृहमंत्री अमित शाह को आवंटित कर दिया गया है।" वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकस्त के बाद वाजपेयी कृष्ण मेनन मार्ग स्थित इस बंगला में रहने के लिए आए थे और वह यहां करीब 14 साल अपने परिवार के साथ रहे।

वहीं, इससे पहले बतौर राज्यसभा सदस्य अमित शाह को 11, अकबर रोड स्थित आवास आवंटित किया गया था। पार्टी के दिग्गज नेताओं में पीएम मोदी के बाद शाह की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसी साल पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था और गांधीनगर सीट से प्रचंड जीत दर्ज की थी।

मेघालय के राज्यपाल का विवादित बयान, बंगाली लड़कियों को कहा 'बार डांसर'

कैप्टन अमरिंदर ने कतरे बड़बोले सिद्धू के पर, स्थानीय निकाय विभाग का प्रभार छीना

SCO समिट: पीएम मोदी और इमरान नहीं करेंगे मुलाकात, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

 

Related News