कान के दर्द में उपयोगी घरेलु उपचार

कान का दर्द बहुत ही असहनीय होता है. कान में दर्द के बहुत से कारण हो सकते हैं. बच्चों में कान दर्द की समस्या काफी देखी जाती है. आज हम आपको कान में दर्द से निजात पाने के कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 5 ग्राम मैथी के बीज एक बड़ा चम्मच तिल के तेल में गरम करें। छानकर शीशी में भर लें। 2 बूंद दवा और 2 बूंद दूध कान में टपका दें। इसे कान की पस का उम्दा इलाज माना गया है। तुलसी की कुछ पत्तियां और लहसुन की एक कली पीसकर पेस्ट बना लें। इसे गरम करें। कान में इस मिश्रण का रस 2-3 बूंद टपकाएं। कान में डालते समय रस गुनगुना होना चाहिये। कान दर्द का तत्काल लाभप्रद उपचार है। बारिश में भी कई बार नमी के कारण कान की नली में संक्रमण हो जाता है, इससे बचने के लिए कान को सूखा रखें। कान में पस होने पर प्याज का रस लाभप्रद उपाय है।

प्याज का रस गरम करके कान में 2-4 बूंदे डालें। दिन में 3 बार ऐसा करें। मूली कान दर्द में हितकारी है। एक मूली के बारीक टुकडे कर लें। सरसों के तेल में पकाएं। छानकर शीशी में भर लें। कान दर्द में इसकी 2-4 बूंदे टपकाने से आराम मिल जाता है। गरम पानी में सूती कपड़ा भिगोकर निचोड़कर 3-4 तहें बनाकर कान पर सेक के लिये रखें। इससे कान दर्द में जल्द राहत मिलती है। 20 ग्राम शुद्ध घी में 20 ग्राम कपूर डालकर गर्म कर लें। अच्छी तरह पकने के बाद ठंडा करके शीशी में भरकर रख लें। इसकी कुछ बूंद कान में डालने से दर्द में आराम मिलता है। अजवाईन का तेल और तिल का तेल 1:3 में मिक्स करें। इसे मामूली गरम करके कान में 2-4 बूंदे टपकादें। कान दर्द में उपयोगी है।

कई बिमारियों की रामबाण दवा है हींग

इन नुस्खों से बढ जाएगी आपकी नेत्र ज्योति

इन उपायों से ठीक हो जाएगा बालतोड़

 

Related News