स्किन को ग्‍लोइंग बनाने के लिए आपको स्किन की अंदर से सफाई करनी होगी और इसके लिए आप इस आर्टिकल में दिए टिप्‍स को अपना सकती है। आज हम आपके लिए त्‍वचा की गहराई से सफाई करने के लिए हल्‍दी से बना आइस क्‍यूब लेकर आए है। हल्‍दी स्किन के लिए कितनी अच्‍छी होती है, शायद यह बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि घर में बनने वाले ज्‍यादातर फेस पैक और उबटन में इसका इस्‍तेमाल होता है। हल्दी पाउडर एक फेमस स्किन ब्राइटनर और एंटी-माइक्रोबियल घटक है। यह चेहरे पर आने वाले मुंहासों और मुंहासों से होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी हेल्‍प करता है। जी हां अगर आपकी स्किन डल हो रही है पिंपल के दाग चेहरे से जाने का नाम ही नहीं ले रहे और स्किन पर टैनिंग की समस्या है या किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम क्यों ना हो आपको हल्दी से आराम मिलेगा। आइए जानें क्‍या है यह, कैसे बनता है और काम करता है और इसका इस्‍तेमाल कैसे करते हैं। आवश्यक सामग्री ऑर्गेनिक एलोवेरा जैल- ½ कप पानी- ½ कप ऑर्गेनिक हल्दी- 1 चम्मच बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका :एक मिक्सिंग बाउल में, एलोवेरा जैल और फिल्‍टर्ड पानी डालें। दोनों को अच्‍छे से तब तक मिक्‍स करें, जब तक वह ए‍कसार ना हो जाए। फिर इसमें ऑर्गेनिक हल्‍दी पाउडर को डालकर, अच्‍छी तरह से मिला लें। हल्दी के रूप में गांठ न बनने दें। आसानी के लिए, आप पानी के साथ हल्दी भी मिला सकते हैं।आइस क्यूब ट्रे में एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण डालें और रात भर या 4-5 घंटे के लिए फ्रीज करें।इस्‍तेमाल करने के लिए, आइस क्यूब पर बाहर निकालें और इसे त्वचा पर तब तक रगड़ें जब तक कि यह पिघल न जाए। सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। ऐसा रोजाना करें। यह आपकी स्किन की अंदर से सफाई करके उसे दाग-धब्‍बों से फ्री करके ग्‍लोइंग बनाता है। यदि आपके भी घुटनों में होता है दर्द तो, आजमाएं ये तरीका ये उपाय दूर कर सकते है काल सर्प दोष सही मेकअप के लिए घर पर बनाए हाइलाइटर, जाने तरीका