काली पड़ी हुई कढ़ाई को साफ़ करने के लिए अपनाइये ये घरेलु नुस्खे ..................

आज हर घर में आपको या तो पीतल या फिर एल्‍यूमिनियम के ही बर्तन देखने को मिलेगें। एल्‍यूमिनियम के बर्तनों को जब नया-नया खरीदों तब उनमें काफी चमक रहती हैं, लेकिन जब उनका लगातार इस्‍तेमाल करना शुरु कर दो, तो उनकी चमक खो सी जाती है। लेकिन अगर बर्तन ज्‍यादा जल जाता है तो, उसे साफ करने में बहुत ही दिक्‍कतें आती हैं जिससे महिलाएं अक्‍सर बहुत परेशान रहती हैं। लेकिन आप परेशान ना हो क्‍योंकि आज हम आपको एल्‍यूमिनियम के बर्तन को साफ करने के ऐसे तरीके के बारे में बताएंगें जिससे ना केवल आपके बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे बल्कि बिल्‍कुल नए जैसे दिखने लगेगें।

कड़ाही साफ करने के लिए लिए आपको इसी कड़ाही गैस पर रखकर उसमें 3 गिलास पानी डालना है। इस पानी में 2 चम्मच कोई भी डिर्जेंट पाउडर और 1 चम्मच नमक और 1 नींबू का रस डाल दें। अब इस पानी को 5 मिनट तक उबलने दें। फ्लेम को तेज करके पानी को इतना उबालें जिससे वो कड़ाही के ऊपर कोनों तक आ जाए। इससे कड़ाही के कोनों में लगी गंदगी भी साफ हो जाएगी।

अब इस पानी को किसी बड़े बर्तन में निकाल लें ताकि कड़ाही को उसमें आसानी से डुबोकर रख सकें। ताकि पीछे का पूरा हिस्सा इस पानी में डूब जाए। इसे 10- 15 मिनट तक डुबोकर रखें इससे इसके पीछे का कालापन फूल जाएगा।

अब कड़ाही को पानी से निकाल लें और एक चम्मच बेकिंग सोड़ा और डिटर्जेंट पाउडर मिक्स कर दें। बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लींजर है। अब बचे हुए गर्म पानी को भी एक छोटे बाउल में निकाल लें। अब सेंड पेपर लेकर बेकिंग सोडा से कड़ाही को साफ करें। बीच-बीच में डिटर्जेंट वाले गर्म पानी का भी यूज करते जाएं। सेंड पेपर बहुत अच्छे से गंदगी साफ करता है। सेंड पेपर नहीं है तो नॉर्मल स्क्रबर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इन टिप्स की सहायता से आपकी कढ़ाई चमक उठेगी। 

चाय की काली पड़ी छन्नी की साफ़ करने के लिए जरूर ट्राई करे ये अचूक नुस्खा

स्किन के लिए वरदान है एलोवेरा बटर,स्किन और बालो के लिए करे इस्तेमाल , जाने तरीका

कील मुहासो को दूर करेगा ये होममेड टोनर, जाने बनाए का तरीका

 

 

Related News