क्या आप जानते हैं अखरोट के क्या क्या लाभ होते हैं. अगर नहीं जानते तो आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे आप भी जान जायेंगे और अखरोट का इस्तेमाल ऐसे ही करेंगे. इसी के साथ आपको बता दें कि अखरोट के पाउडर को त्वचा पर टेलकम पाउडर और मॉश्चराइज के तौर पर इस्तेमाल करने पर साफ और सुंदर त्वचा मिलती है. वहीं अखरोट के उपयोग से कोलेस्ट्राल की मात्रा नियंत्रित रहती है. आरारोट शरीर में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है. इसके अलावा अखरोट में अमिलोपेक्टिन और अमीलोसे नामक 2 स्टार्च पाये जाते हैं, जो कैलोरी में कम और प्रोटीन मे ज्यादा होते हैं.यह उनके लिए बहुत लाभदायक है जो अपना वजन कम करना चाहते हैं. अखरोट में भूर्ण के विकास में मदद करने के साथ ही कोशिकाओं के निर्माण में भी मदद करता है. इसी वजह से गर्भवती महिलाओं को अखरोट खाने की सलाह दी जाती है. अखरोट पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है. घाव भरने में भी अखरोट एक बेहतरीन दवा की तरह उपयोग में लाया जाता हैं. मसूड़ों में खून आने पार भी उपयोग में लाने पर आरारोट काफी फायदेमंद होता है. कई घरों में अखरोट का उपयोग होता है जिसके बारे में उन्होंने नहीं पता होता कि इसके क्या क्या लाभ होते हैं. जानिए टाइफाइड दूर करने के उपाय, घर में ही होगा इलाज खीरे के कड़वेपन को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके नारियल के तेल से बनेंगे आपके दांत मोतियों जैसे