इन घरेलु उपायों से गायब हो जाएंगे मस्से

जो हम चाहते हैं अगर वो हमें मिल जाता है तो हम बहुत खुश होते हैं और ठीक इसके उलट अनचाही चीजों के मिलने से हमें बुरा लगता है. यह बात सुन्दरट्स पर भी बिलकुल फिट बैठती है क्यूंकि हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन कभी अनचाही चीजों जैसे कील मुहांसे, झुर्रियां, तिल और मस्से भी हमारी खूबसूरती को दागदार बना देते हैं. आज हम आपको अनचाहे मस्सों से छुटकारा दिलाने में उपयोगी कुछ घरेलु उपायों के बारे में बता रहे हैं.

बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में मस्सों पर लगाकर सोने से मस्से दूर होते है । मस्सों को कुछ दिन में ही गायब करने के लिए आप फूलगोभी के रस को प्रतिदिन मस्सों हैं। मस्सों से छुटकारा पाने के लिए पोटेशियम बहुत लाभदायक है । जैसे - सेब , केला , अंगूर , आलू , मशरूम , टमाटर , पालक इत्यादि । बरगद के पेड़ के पत्तों का रस मस्सों के उपचार में बहुत ही असरदार होता है । इसके प्रयोग से मस्से अपने आप गिर जात्ते है । एक चम्मच धनिया के रस में एक चुटकी हल्दी डालकर सेवन करने से मस्सों से राहत मिलती है ।

कच्चे आलू की एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनिट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा। खट्टे सेब का जूस निकाल लीजिए। दिन में कम से कम तीन बार मस्से पर लगाइए। मस्से धीरे-धीरे झड़ जाएंगे। चेहरे को अच्छी तरह धोएं और कॉटन को सिरके में भिगोकर तिल-मस्सों पर लगाएं। दस मिनट बाद गर्म पानी से फेस धो लें। कुछ दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे। चूना और घी एक सामान मात्रा में लेकर दोनों को खूब फेंटकर किसी सुरक्षित जगह पर रख दें । उसे मस्सों पर दिन में 3 - 4 बार लगाएं। इससे मस्से जड़ से हट जायेंगे और दोबारा नहीं आएंगे । बी काम्प्लेक्स, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई युक्त आहार के सेवन से मस्सों को दूर किया जा सकता है।

टी ट्री आयल करता है चेहरे को पिम्पल्स से दूर

चुकंदर के इस्तेमाल से रोके बालो का झड़ना

ऑर्गन आयल से बढाए अपनी खूबसूरती

 

 

 

Related News