महिलाओं को सुंदर दिखना पसंद होता है इसके लिए वो कई तरह के उपाय भी करती हैं. ऐसे ही आपको हम कुछ घरेलु तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको भी मदद मिलेगी. चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए आप कुछ घरेलु तरीके भी अपना सकती हैं. पुरुषो की तरह महिलाओ के ठोड़ी पर, लिप्स के ऊपर बाल आ जाते है जिनकी वजह से वह परेशान रहती है. चेहरे पर अन्छे बाल की यह समस्या हार्मोन की कमी या अधिकता की वजह से होती है. आइये जाने कुछ घरेलू उपायों के बारे मे. 1. हल्दी का फेसपैक हल्दी मे गुणों से भरपूर होती है. इसको इस्तेमाल करने के लिए 1-2 चम्मच को दूध मे या पानी मे मिलाकर पेस्ट बना ले, और इसे अपने चेहरे पर लगाये. सुख जाने के बाद हल्के हल्के हाथ के द्वारा उतार ले. 2. टमाटर टमाटर के रस मे 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले. इस मिश्रण को ठोड़ी पर लगाये, 15 मिनट तक लगायेI इसके बाद इस चेहरे पर से हटा ले. बाल आसानी से हट जायेंगे. 3. नींबू और चीनी 2 चम्मच चीनी मे 2 चम्मच नींबू का रस मिलाये फिर इस चेहरे पर 15- 20 मिनट के लिए लगायेI सुख जाने पर इसे पानी से धो ले. हफ्ते मे इसे 1 या 2 बार उपयोग करे. इससे भी फर्क पड़ जायेगाI 4. तुलसी के पत्ते और प्याज़ 10- 12 तुलसी के पत्तो मे प्याज़ का रस मिलाकर ठोड़ी के बालो पर लगाये. 15- 20 मिनट मे सुख जाने के बाद इससे ठन्डे पानी से धो ले. 5. कच्चा पपीता कच्चे पपीते मे हल्दी को अच्छे से मिला ले फिर इस ठोड़ी के अनचाहे बालो पर लगाये. इससे भी अन्छे बालो से छुटकारा मिल जायेगा. लम्बे समय से हो रहा है बदन दर्द तो ऐसे करें देसी इलाज पीरियड्स के असहनीय दर्द से राहत दिलाएगा ये तरीका सिर दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा, करें देसी इलाज