पैरों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये घरेलु टीप्स

पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आप ज्यादा मेहनत नहीं करते. कई बार लोग ये सोच लेते हैं कि पैरों को कोई नहीं देखता जनकी ऐसा नहीं है. आज के ज़माने में हर लड़की अपने पैरों को खूबसूरत और चमकदार बनाना चाहती हैं. अगर आपने अब तक पैरों पर ध्यान नहीं दिया है तो अबसे देने लगे ताकि आपके पैर आपकी बॉडी से मैच करें. आज हम आपके साथ ऐसे टिप्स शेयर करेंगे जिन से आपके पैर खूबसूरत हो जाएंगे.

* शक्कर, नीबू का रस और तेल को आपस में मिला ले. इस मिश्रण से अपने पैरों को लगभग10 मिनिट स्क्रब करें. फिर गरम पानी से धो ले. इससे पैरों के गहरे निशान हलके हो जाते हैं और आपके पैर नम और नरम बने रहते हैं.   * एक चम्मच नीबू का रस और नारियल का तेल का मिश्रण तैयार कर ले. अब इस मिश्रण को हलके हाथों से अपने पैरों पर रगड़ें. घुटनो के आसपास मेल ज्यादा जमा होता हैं इसलिए वहां ज्यादा रगड़ें. इसे 15 मिनिट तक रखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले.    * एक पके हुए केले को हाथ से मसलें और उसमें कुछ बूंदें बादाम का तेल, 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून एलोवीरा जेल मिलाएं. इस मिश्रण को अपने पैरों पर 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद पैर धो ले.    * रोजाना इस्तेमाल करने वाले हाईलाईटनर को मॉस्चराइज़र के साथ मिलाएं तथा इस मिश्रण को पैरों पर लगायें. यह पैरों को चमकदार बना देगा.   * नीबू के रस में ग्लिसरीन मिलकर सोने से पहले इस मिश्रण को पैरों पर लगायें. इसे रात भर रखें तथा सुबह धो लें. नहाने के बाद अपने नम पैरों पर बेबी ऑइल भी लगायें. इससे आपके पैर नरम और कोमल दिखेंगे.

शादी से पहले खुद को फिट बनाना है तो ये डाइट करें फॉलो

अपनी सांवली त्वचा को इन उपायों से बनाएं आकर्षक

बालों को नेचुरल कलर करने के लिए अपनाएं सिर्फ तीन तरीके

Related News