आज के समय में इस जिंदगी में कोई भी चाहकर भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं रह पाता हैं. गलत खान पैन और लाइफस्टाइल के लिए कोई न कोई बीमारी हो ही रही है. आए दिन सामने आने वाली समस्याओं से व्यक्ति परेशान रहता हैं. इन्हीं परेशानियों में से एक हैं बहरापन जो कि आजकल बहुत देखी जा रही हैं. बहरेपन की इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे कान में संक्रमण, तेज आवाज में संगीत सुनना, गलत दवाइयों का सेवन आदि. ऐसे में आप कई बार हैडफ़ोन लगाए रखते हैं तो इससे आपको और भी अधिक परेशानी होती है. आज हम इसी से बचने के लीये कुछ घरेलु तरीके बताने जा रहे हैं. * लहसुन की सात - आठ कलियों को सरसों के तेल में तब तक गर्म करें, जब तक यह काली न हो जाए, फिर इसे छान लें, इस तेल को बूंद-बूंद करके कान में डालें. बहरेपनकी समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी. * एक चम्मच बेल के पत्तों का रस, एक चम्मच अनार के पत्तों का रस दोनों को 100 ग्राम सरसों के तेल में पकाएं. जब यह आधा रह जाए तो उसे उतार लें. इस तेल को नियमित रूप से कान में डालने से बहरापन (Deafness) दूर हो जाता है. * तुलसी के पत्तों में सरसों का तेल मिलाकर गर्म करें, फिर उसे ठंडा होने पर कान में डालें. * सरसों के तेल में कुछ धनिए के कुछ दाने डाल कर पकाएं, जब यह आधा रह जाए तो इसे छान कर कान में एक एक बूंद डाले. * कान में सफेद प्याज का रस डालने से बहरापन दूर हो जाता है. * दूध में चुटकी भर हींग डालकर अच्छे से मिलाएं फिर उसे अपने कान में डालें. रसोई की कुछ चीज़ें भी बना सकती हैं आपको खूबसूरत घरेलु नुस्खों से पाएं लगातार होने वाली हिचकी से निजात पाचन में सुधार कर वजन घटती है हल्दी की चाय, जानें कैसे बनाएं