डैंड्रफ की समस्या से हर कोई परेशान है. इस परेशानी से हर कोई परेशान है और इसे छुटकारा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. महंगे प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते है और घर के टोटके भी अपना लेते हैं. लेकिन आज हम आपको आसान सा घरेलु तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपना सकते हैं. तो डैंड्रफ से छुटकारा पाना है तो इन तरीकों को अपना लें . फिर कभी लौट कर नहीं आएगा ये डैंड्रफ. आइये जानते हैं वो तरीके. इसके लिए आपको सिर्फ आलू की जरूरत है. आलू से पायें डेंड्रफ से छुटकारा : बेकिंग सोडा और पानी के गाढ़े घोल को अपने बालो की जड़ो में लगाकर दो घंटो के लिए छोड़ दे. दो घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें. आपके बालों से डैंड्रफ की परेशानी समाप्त हो जाएगी. दही बालो से डैंड्रफ को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है, अगर हफ्ते में दो बार दही से अपने बाल धोये जाये तो डैंड्रफ खत्म हो जाता है. आलू के पेस्ट में नींबू और दही मिलाकर अपने बालों में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर कुछ देर बाद ठन्डे पानी से बालों को धो लें. एक बोतल में नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर रख ले. रोज रात को सोने से पहले इस तेल से अपने बालो की मालिश करे. सुबह ठन्डे पानी से तेल को अच्छे से साफ़ कर ले. भीगी हुई मेथी के दानो को पीस कर अपने बालों में 30 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर अपने बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें. सिर में पड़ गए हैं जुएं, तो रसोई की इन चीज़ों से पा सकते हैं छुटकारा जानिए पपीता क्या कर सकता है आपके चेहरे के लिए आँखों की रौशनी बढ़ाने का काम करती हैं ये चीज़ें