वैक्सिंग कराने के बाद होती परेशानी तो ये है इलाज

लड़कियां वैक्सिंग कराती हैं और वैक्सिंग के दौरान उन्हें काफी दर्द भी होता है. कई बार वैक्सिंग के बाद स्किन पर लाल निशान बनने लगते हैं लेकिन कुछ देर बाद ये ठीक भी हो जाती है. ऐसे में अगर ये परेशानी दूर न हो तो इसके लिए कुछ उपाय कर सकते हैं आप जिन्हें हम बताने जा रहे हैं. तो इन सब परेशानी से बचने के लिए हम लाये हैं आपके लिए कुछ टिप्स जिससे आपको ये परेशानी नहीं होगी. 

* वैक्स कराने के तुरंत बाद गर्म माहौल में जाने से बचें. क्योंकि हमारी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और प्रदुषण में जाने के कारण गन्दगी उन पोर्स में चली जाती है.

* वैक्सिंग के बाद अगर दाने की परेशानी होगयी है तो इस पर साबुन लगाने से बचें या फिर कोई क्रीम बेस्ड सोप यूज़ करें.

* अगर वैक्स कराने के बाद आपको दाने हो गए हैं तो इन जगहों पर एंटी-बायोटिक क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें.इससे खुजली नहीं होगी और दाग-धब्बे बनने का खतरा भी नहीं रहेगा.

* इस दौरान ढीले और कॉटन के कपड़े ही पहनें. दाने होने से आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं उसके बाद कोई मॉइस्चराइजर लगाएं.

* दाने होने पर उन्हें नाख़ून से खुजाएं नहीं बल्कि उस पर टी ट्री आयल या फिर नारियल का तेल लगाएं इससे आपको फायदा मिलेगा. नाख़ून लगाने से परेशानी बढ़ सकती है.

वैक्सिंग के बाद भूलकर भी ना करें ये काम, पड़ेगा पछताना

जानिए कौन कौन से सैंडल्स होने चाहिए आपके कलेक्शन में

इतना जबरदस्त होगा नोकिया का अगला स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स

Related News