स्किन को कोमल और मुलायम बनाना है तो घर पर बनाएं बॉडी वॉश

कई लोग चेहरे के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दें ये चेहरे के लिए सही नहीं होता.चेहरे की त्वचा के लिए ये कठोर हो सकते हैं. अगर आप नहाने के लिए साबुन की जगह बॉडी वॉश इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. बाहर के प्रोडक्ट आपको सूट नहीं करते तो आपको बता दें कि घर पर किस तरह से बना सकते हैं बॉडी वाश जो स्किन के लिए अच्छा होता है. ये दिन भर आपको महकाएगा भी. अपनी किताब ‘ब्यूटी एट यॉर फिंगरटिप्स’ में डॉक्टर निर्मला शेट्टी ने एक ऐसे ही बॉडी वॉश के बारे में बताया है जिसे आप आसानी से घर में बना सकते हैं. इसके लिए आपको आपको लगेगा- 

सामग्री- लेवेंडर ऑयल पानी

विधि- एक बाल्टी पानी लें.

अब उसमें 4-5 बूंद लेवेंडर ऑयल डालें.

इस पानी से नहाएं और खुद को सुखाएं.

जब त्वचा हल्की गीली हो तो मॉइस्चुराइज़र लगा लें.

अब आपकी स्किन दिन भर सॉफ्ट रहेगी.

आप इस बॉडी वॉश का इस्तेमाल रोज़ कर सकते हैं.

लेवेंडर ऑयल के फायदे- आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये तेल न सिर्फ खुशबूदार होता है बल्कि इसके बहुत से सौंदर्य लाभ भी हैं. ये एड स्पॉट्स को कम करता है, झुर्रियां होने से बचाता है, मुंहासे ठीक करता है और त्वचा पर पड़े निशान हल्के करता है.

सिगरेट पीने से पड़ रहे होठ काले, घरेलु नुस्खे करेंगे मदद

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए कॉफ़ी स्क्रब का इस्तेमाल

जानें चेहरे से वाइट हेड्स दूर करने के घरेलु तरीके

Related News