क्रिसमस आने में कुछ ही दिन ही बाकी है. इसके लिए सभी तैयार हो गए हैं और सभी तैयारी लगभग खत्म होने को ही होगी. इसके लिए हर तरफ जोरो शोरो से तैयारियां चल रही हैं. करसिमस ट्री से लेकर चॉकलेट्स भी लाने लम्हे लगे होंगे. लेकिन कई लोग तो चॉकलेट्स को घर में ही बना लेते हैं. इससे वो अपने अनुसार चॉकलेट बनाते हैं और खाते हैं. लेकिन डेकोरेशन कर रहे है तो हम आपको बता दें कि इस साल अपने क्रिसमस ट्री को खास तरीके से सजा सकते हैं. इतना ही नहीं घर पर भी बना सकते हैं क्रिसमस ट्री. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे बनाने होम मेड ट्री. सामग्री * प्लास्टिक के चम्मच * कार्डबोर्ड (त्रिकोण आकार का) * स्प्रै पेंट * हॉट ग्लू * मोती बनाने का तरीका सबसे पहले गत्ते के कार्ड बोर्ड ट्री की तरह त्रिकोण में ग्लू के साथ चिपका लें. इसके बाद चम्मच के अगले हिस्से को काट लें. (डंडियों को अलग कर दें) अब अपने पसंदीदा रंग से चम्मच पर स्प्रै पेंट कर लें. रंग किए हुए चम्मच के अगले हिस्से को गते पर हॉट ग्लू की मदद से चिपकाते जाएं. इसके बाद आप इस पर डैकोरेशन के लिए मोती,लाइट,स्टार,छोटे-छोटे गिफ्ट से ट्री को चिपकाएं. इसके लिए आप प्लास्टिक के फोरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Christmas 2018 : क्रिसमस ट्री से जुड़ी ये आश्चर्यजनक बातें आप भी नहीं जानते होंगे यहाँ 25 दिसंबर नहीं बल्कि फरवरी में मनाया जाता है क्रिसमस Merry Christmas : इन मैसेज से करें अपने साथियों और रिश्तेदारों को क्रिसमस विश