आज के जमाने में बालों की परेशानी हर किसी के लिए मुसीबत बन रही है. चाहे लड़का हो या लड़की अपने बालों को लेकर बहुत परेशान रहते है. मौसम का बदलाव, हवा में प्रदुषण के लिए बाल कमज़ोर होते जा रहे हैं और गिरने लगते हैं. इस समस्या से ज्यादा लोग परेशान है. इतना ही नहीं यह समस्या एक बड़ी बीमारी का रूप ले रही है. हर तरह के उपचार करने के बाद भी इसके परिणाम न के बराबर मिलने से सभी लोग परेशान है. आज हम आपको हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों एक ख्याल रख सकते हैं. बनाने की सामग्री : 2 चम्‍मच - बादाम तेल 2 चम्‍मच - दूध उपयोग करने का तरीका : * एक छोटे कटोरे में दूध और बादाम तेल को मिलाकर अच्छी तरह से मिश्रण तैयार कर लीजिए. * अपनी उंगलियों की सहायता से इस मिश्रण को हल्के हाथों से सिर की जड़ों पर लगाते हुए मॉलिश करें. * बालों पर इस मिश्रण की कुछ देर तक मसाज करने के बाद आधे घटें के लिए बालों में लगा रहने दें. * इसके बाद किसी अच्छे शैम्पू का उपयोग कर बालों को साफ कर लें. घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये टिप्स ट्रिप पर जा रहे हैं तो इन टिप्स को ले जाएँ साथ, स्किन का रखेंगे ख्याल बेकार नहीं होते आपके कटे हुए बाल, विदेशों में है इतनी कीमत