सर्दी हो या गर्मी का मौसम आपके होंठ रूखे हो कर फट भी जाते हैं जिसके लिए आपको बस लिप बाम का ही सहारा रहता है. बार-बार क्रीम या लीम बाम कितना भी लगाओ होंठ ठीक होता ही नहीं है. इसका सिर्फ एक ही मतलब है कि आपको अपने होंठ या स्किन की और अच्छी तरह से देखभाल करने की ज़रूरत है. यूं कहे तो समय देने की ज़रूरत है. अगर आपको भी लिप बाम की जरूरत पड़ती है तो हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर लिप बाम कैसे बनाएं. होंठों को मुलायम और आकर्षक बनाने के लिए आप क्यों ज्यादा खर्च करेंगे जबकि आप घर पर भी बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए क्या चाहिए? * 2 छोटा चम्मच कद्दू का पेस्ट * 2 छोटा चम्मच नारियल का क्रीम * 1 छोटा चम्मच शहद होममेड लिप बाम बनाने की विधि * कच्चे कद्दू को पिसकर पेस्ट बना लें. उसमें नैचुरल नारियल का क्रिम डालें नारियल का दूध नहीं. * अब एक बाउल में सारे चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. मिलाने के बाद उसको दस मिनट तक फ्रिजर में रखें. * अब इस चिल्ड लिप बाम को दिन में दो-तीन बार होंठो पर लगायें. जानें कैसे करता है ये काम- कद्दू में पानी बहुत ज्यादा मात्रा में रहता है और ये विटामिन ए के सबसे अच्छे स्रोतों में एक है. इन्हीं गुणों के कारण ये स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद कर पाता है. और शहद का मॉश्चराइजिंग गुण इस मामले में बहुत कारगर साबित होता है. यहां तक ये इंफेक्शन को भी दूर करने में सहायता करता है. इन्हीं सब गुणों के कारण ये सब सामग्रियां एक साथ फटें होंठो को ठीक करने में नैचुरल रेमिडी के रूप में काम करती हैं. तमाम परेशानियों को दूर कर सकती है Vicks, जानें इसके फायदे नाखूनों से ऐसे निकालें नेल पॉलिश के दाग, बनेंगे सुन्दर झुर्रियों को दूर करने के लिए कद्दू का फेस पैक करें इस्तेमाल