इस होममेड स्प्रे से लम्बे समय तक बरक़रार रहेगा मेकअप

हर चीज़ के लिए स्प्रे आने लगा है. यहां हम बात कर रहे हैं मेकअप की, जिस पर स्प्रे लगा कर उसे परफेक्ट बनाया जाता है. मेकअप के लिए आप कई तरह की चीज़ें अपनाती हैं और उससे आप सुंदर भी बन जाती हैं. ऐसे है मेकअप पूरा होने के बाद आप स्प्रे लगाती हैं जिससे आपका मेकअप टिका रहता है. लेकिन बाहर से स्प्रे से लाने की बजाए आप घर पर भी मेकअप स्प्रे बना सकते हैं. किस तरह बनाना है हम आपको बताने जा रहे हैं इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा क्योंकि ये होममेड स्प्रे होने वाला है जो आपके मेकअप को बरक़रार रखेगा.

स्प्रे बनाने की सामग्री और तरीका

* अगर आपको मेकअप स्प्रे बनाना है तो मेकअप स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले स्प्रे बोतल में ग्लिसरीन, गुलाब जल और विच हेज़ल तेल को डालकर अच्छे से मिलाएं. 

* अब इसमें पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें. जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें नारियल का तेल डालें. लीजिये आपका मेकअप स्प्रे बनकर तैयार है. 

* मेकअप करने से पहले इस स्प्रे को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. इस मेकअप स्प्रे के इस्तेमाल से आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं होगा और आपका मेकअप लंबे समय तक बरकरार रहेगा. 

सन टैन से छुटकारा दिलाएगा ये उपाय, गर्मी में आएगा काम

लड़कियों को अट्रैक्ट करता है लड़कों पर ये कलर

इन तरीकों से 5 मिनट में पूरा होगा आपका मेकअप

Related News