दुनिया की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी CB300R की कीमत में पहली बार इजाफा किया गया है. बाइक की कीमत में 989 रुपये की बढ़ोतरी है. इस प्राइस हाइक के बाद बाइक की कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. होंडा की इस बाइक को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था. भारत में इस बाइक को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। लॉन्च होने के बाद यह बाइक तीन महीने के लिए सोल्ड आउट हो गई थी. यह बाइक भारत में CKD (कंप्लीट नॉक्ड डाउन) किट के साथ आई थी. होंडा CB300R ने भारत में मैन्युफैक्चर होने वाली CBR250R को आउटसेल कर दिया था. बाइक की कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कोई दूसरा चेंज नहीं किया गया है. आइए जानते है पूरी जानकरी विस्तार से बाजार में Benelli Leoncino 500 बाइक हुई प्रदर्शित, ये है स्पेसिफिकेशन अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो होंडा की कैफे रेसर स्टाइलिंग से लैस इस बाइक में 286cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल मोटर है जो कि 30 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में 376 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 300 mm का रियर डिस्क ब्रेक है. बाइक के फ्रंट और बैक दोनों हिस्सों में LED लाइट्स दी गई है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है. Hero Motocorp ने शुरू की नई सुविधा, 349 रु में घर आ जाएगी बाइक आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Honda CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड बाइक है. इसे पिछले साल टोक्यों मे शोकेस किया गया था. यह दिखने में काफी हद तक Honda CB1000R जैसी है. होंडा की सीबी लाइन वाली मोटरसाइकल्स में अट्रैक्टिव डिजाइन और मॉडर्न कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं. CB300R में 286cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो कि कंपनी ने CBR300R बाइक में दिया है. इसका पावर आउटपुट 31.5PS / 27Nm है. इसमें नया ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, स्टील प्लेट स्विंगआर्म, स्पोर्ट्स अपसाइड फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड अजस्टबल रियर मोनोशॉकर होगा. Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर है स्टाइलिश, कीमतों में आई भारी गिरावट भारतीय मार्केट में Royal Enfield लाने वाली है सस्ती मोटरसाइकिल Indian Motorcycles : इन दो पावरफुल बाइक को 19 अगस्त को करेगा लॉन्च