Honda Activa 125 BS6 होगी कई सुविधा से लैस, ये है अन्य स्पेसिफिकेशन

देश का पहला बीएस6 टू-वीलर Activa 125 बाजार में होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने 11 सितंबर को पेश की है. BS6 Honda Activa 125 में अपडेटेड इंजन के साथ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. होंडा ने इसके लुक में भी बदलाव किए हैं. नया स्कूटर ऐक्टिवा 125 के बीएस4 मॉडल को रिप्लेस करेगा. आगे जाने पूरी रिपोर्ट विस्तार से

अब अपराधियों की खैर नहीं, 14 साल बाद अपने क्रिमिनल मैन्युअल में बड़ा बदलाव करेगी CBI

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि BS6 वाले नए ऐक्टिवा की डिजाइन मूलरूप से बीएस4 मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसे फ्रेश लुक देने के लिए कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. नए मॉडल में फ्रंट ऐप्रन और साइड पैनल्स पर क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं. इसमें नई एलईडी हेडलाइट हैं और वाइजर व ऐप्रन की डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, जो नए ऐक्टिवा को शार्प लुक देते हैं. इसके अलावा ज्यादा जगह के लिए स्कूटर में नया फ्रंट ग्लव बॉक्स दिया गया है.नए ऐक्टिवा 125 में कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. इनमें नॉइजलेस स्टार्टर सिस्टम, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, एक्टनर्टल फ्यूल फिलर कैप और पास-लाइट स्विच जैसे फीचर्स शामिल हैं. स्कूटर में साइड-स्टैंड-डाउन इंडिकेटर दिया गया है, जिसके साथ यह सुविधा है कि अगर साइड स्टैंड डाउन है, तो स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा. इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें रियल टाइम माइलेज समेत अन्य जानकारी मिलेगी.

ट्रेंड में हैं कलर आई लाइनर, जानें कैसे करें आँखों पर अप्लाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए ऐक्टिवा में 124 cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 6,500 rpm पर 8.1 bhp का पावर और 5,000 rpm पर 10.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के इंटर्नल कम्पोनेन्ट्स में बदलाव किए गए हैं. होंडा का कहना है कि यह नया इंजन ज्यादा स्मूद और बेहतर है. इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है.होंडा का दावा है कि बीएस6 होंडा ऐक्टिवा का माइलेज बीए4 वाले मॉडल की तुलना में 10-13 पर्सेंट ज्यादा है. इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम है, जिससे ट्रैफिक लाइट्स पर इंजन अपने आप बंद हो जाएगा.नया ऐक्टिवा 3 वेरियंट- स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश: 67490 रुपये, 70990 रुपये और 74490 रुपये है. इस स्कूटर की डिलिवरी 28 सितंबर से प्रांरभ होने वाली है.

बेटी जीवा संग पूल पार्टी करते नज़र आए एम एस धोनी, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Renault Kwid पर मिला रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए ऑफर

11 साल तक बांग्लादेश की जेल में कैद रहा दरभंगा का सतीश चौधरी, इस तरह हुई वतन वापसी

 

Related News