भारतीय बाजार में Honda Motorcycle Scooter India (HMSI) ने अपनी पहली Bharat Stage VI कम्प्लाइंट टू-व्हीलर को पेश कर दिया है. इसके साथ ही अब Honda Activa 125 भारत की पहली BS6 कम्प्लाइंट वाली स्कूटर बन गई है. इस मौके पर Akshay Kumar (अक्षय कुमार) और Taapsee Pannu (तापसी पन्नू) भी मौजूद रहे. Honda अपनी नई Activa 125 की इस साल सितंबर महीने में बिक्री शुरू कर सकती है. बता दें कि नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी निर्माताओं को अपने वाहनों के इंजन को BS6 कम्प्लाइंट में बदलना है. Hero MotoCorp की Splendor iSmart को BS6 सर्टिफिकेशन पहले ही प्राप्त हो चुका है. हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले हासिल किया बीएस6 सर्टिफिकेशन, ये है बाइक इस नई BS6 कम्प्लाइंट वाली Honda Activa 125 फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगी. ऐसे में भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में यह Hero Maestro Edge 125 के बाद दूसरी ऐसी स्कूटर होगी, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगी. इसके इंजन की जानकारी अभी आनी बाकी है. हालांकि, माना जा रहा है कि नई BS6 कम्प्लाइंट वाली Honda Activa 125 में पावर के लिए 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जिसे कंपनी की PGM-FI फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का अपडेट मिलेगा. BS4 Activa 125 का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Honda की नई Activa 125 पहले के मुकाबला 10 फीसद ज्यादा फ्यूल की बचत करेगी. BS6 के अलावा Honda Activa 125 में नया स्टार्टर मोटर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इससे कोई भी आवाज नहीं आएगी. इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम दिया गया है, जिससे फ्यूल इफीशियंसी को बढ़ाने में स्कूटर को मदद मिलेगी. Pulsar NS200 दिवाली पर हो सकती है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि BS6 Activa 125 अपने सेगमेंट की पहली स्कूटर है जो साइड स्टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहीबिटर में आएगी. इससे इंजन तब तक शुरू नहीं होगा जब तक स्टैंड व्यस्त रहेगा. इस स्कूटर में नया सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है, रेंज और एवरेज फ्यूल इफीशियंसी की जानकारी मिलती रहेगी. विजुअली यह स्कूटर काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह लगता है. हालांकि, इसमें कई स्टाइलिंग अपडेट्स किए गए हैं. इनमें रिफ्लेक्टर्स के साथ नया LED हेडलैंप, साइड पैनल्स में क्रोम इंसर्ट और नया टेललैंप शामिल है. BS6 Activa 125 में कई नए कलर वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. इनमें Rebel Red Metallic, Black, Heavy Grey Metallic, Midnight Blue Metallic, Pearl Precious White और Majestic Brown Metallic आदि को शामिल किया गया है जिससे ग्राहको को बहुत से कलर आप्शन मिल गए है. भारत में CFMoto की ये बाइक जल्द होगी प्रदर्शित Harley Davidson अपनी बाइक पर दे रहा 1 लाख का भारी डिस्काउंट आज Honda Activa 6G हो सकती है लॉन्च, BS-6 इंजन से होगी लैस