Honda Activa 6G बुधवार को भारत में लांच कर दी गयी है। इसके साथ ही स्कूटर सेक्टर में लांच की गयी ये छटवी जनरेशन की पहली स्कूटर है। वैसे देखा जाए तो पिछले साल दिसंबर में बिक्री के मामले में हौंडा एक्टिवा पिछड़ गयी थी ओर पहले नंबर से नीचे फिसलकर तीसरे नंबर में आ गयी थी वही इस स्कूटर के लांच के साथ ही नए रिकॉर्ड की उम्मीद की जा रही है। स्कूटर में कई नए उपदटेस दिए गए है इस नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। नए ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है। वही अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो हौंडा के इस नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, जो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। इसके अलावा नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल की सीट लंबी है और वीलबेस भी बढ़ा है।इसके अलावा ये दिखने में काफी स्टाइलिश नज़र आ रही है। एक्टिवा को पछाड़ इस किताब पर किया 'हीरो' ने कब्ज़ा , एक्टिवा का था दबदबा एयर टैक्सी सर्विस का लाभ उठाने के लिए हो जाइये तैयार, इस कॉन्सेप्ट पर है आधारित मारुती की मल्टी पर्पस वैन BS6 इंजन के साथ हुई लांच, जाने फीचर्स और कीमत