इस समय देश और दुनिया में जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियों के Scooters की एक से बढ़कर एक बेहतरीन रेंज भारतीय बाजार में उपलब्ध है. आज के समय में युवाओं को स्कूटर्स काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये टॉप 10 Scooters आपके लिए फिट बैठेंगे. आज हम आपको जुलाई, 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कटूर्स के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से होंडा एक्टिवा होंडा एक्टिवा की जुलाई 2019 में 2,43,604 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में एक्टिवा की 2,86,380 यूनिट्स बिकी थी. हीरो प्लेजर : जुलाई 2019 में 12,984 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में प्लेजर की 13,497 यूनिट्स बिकी थी. यामाहा फेसिनो : यामाहा फेसिनो की जुलाई 2019 में 11,922 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में फेसिनो की 19,108 यूनिट्स बिकी थी. यामाहा रे : यामाहा रे की जुलाई 2019 में 11,228 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में यामाहा रे की 12,314 यूनिट्स बिकी थी. हीरो मेस्ट्रो : हीरो मेस्ट्रो की जुलाई 2019 में 11,158 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में मेस्ट्रो की 22,879 यूनिट्स बिकी थी. टीवीएस जूपिटर : टीवीएस जूपिटर की जुलाई 2019 में 57,731 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में एक्टिवा की 66,632 यूनिट्स बिकी थी. सुजुकी एक्सेस : सुजुकी एक्सेस की जुलाई 2019 में 51,498 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में सुजुकी एक्सेस की 36,596 यूनिट्स बिकी थी. होंडा डियो : होंडा डियो की जुलाई 2019 में 37,622 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में होंडा डियो की 35,709 यूनिट्स बिकी थी. हीरो डेस्टिनी : हीरो डेस्टिनी 125 की जुलाई 2019 में 23,335 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में हीरो डेस्टिनी की 0 यूनिट्स बिकी थी. टीवीएस एनटॉर्क : टीवीएस एनटॉर्क की जुलाई 2019 में 17,629 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में एनटॉर्क की 18,278 यूनिट्स बिकी थी. Bajaj Auto इन राज्यों के लिए लगा रही फ्री सर्विस कैंप, नही लगेगा कोई चार्ज अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी चला पाएंगे बाइक, जानिए Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत