दुनिया की जानी मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में बीएस -4 इंजन के साथ 2017 एक्टिवा-आई स्कूटर लॉन्च कर दिय़ा है। यह स्कूटी ऑटोमेटेड हेडलाम्प ऑन फ़ंक्शन जैसे कई फीचर से लैस है। बीएस-4 की शिकायत होंडा एक्टिवा आई की कीमत 47,913 रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) है। आइए जाने इसकी खासियत, खासियत- 1.यह नई एक्टिवा दो कलर टोन के विकल्प में उपलब्ध है। 2.बीएस-4 के अनुरूप इंजन के अलावा, नई होंडा एक्टिवा I में हेडलाइट ऑन (एएचओ) सुविधा के साथ ही साथ भी उपलब्ध है। 3.होंडा ऐक्टिवा खरीदारों को एक चिकने, हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन स्कूटर के रूप में पेशकश की है। 4.होंडा एक्टिवा ब्रांड 2016 में भारत में बेस्ट-बिकिंग टू-व्हीलर बन गया है। 5.होंडा एक्टिवा I 110cc एचईटी इकाई द्वारा संचालित है जो 8bhp और 874 एनएम टोक़ का उत्पादन करता है। 6.यह यूनिट एक सीवीटी स्वचालित गियरबॉक्स के साथ संचालित है। 7.होंडा एक्टिवा ऑर्किड पर्पल मेटैलिक, लुश मेजेन्टा धातुई, नव ऑरेंज धातुई, काले और इंपीरियल रेड मेटैलिक जैसे 5 अलग-अलग कलर विकल्प में उपलब्ध है। निसान माइक्रा पर पूरे 49 हजार रुपए का डिस्काउंट, साथ में मिलेगा ये सब भी हुंडई नई वर्ना को त्यौहारी सीजन में कर सकता हैं लांच,जाने इसकी खूबियां होंडा की एक्टिवा ने तोड़ा बिक्री का रिकार्ड CRPF शहीद जवानों के बच्चो ज़िम्मेदारी उठाएंगे गौतम गंभीर