इस बार ऑटो मार्किट में दोपहिया वाहन की प्रतिस्पर्धा में एक्टिवा ने बाजी मार ली। जी हाँ टू-वीलर मार्केट में Honda Activa और Hero Splendor के बीच कड़ी टक्कर रहती है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही, यानी अप्रैल से सितंबर के बीच ऐक्टिवा ने बिक्री के मामले में स्प्लेंडर को पीछे छोड़ दिया है। पहली छमाही में ऐक्टिवा की बिक्री 13,93,256 यूनिट रही, जबकि इसी दौरान हीरो स्प्लेंडर की 13,70,138 यूनिट बिक्री हुई। अप्रैल से सितंबर के बीच ऐक्टिवा की सेल्स स्प्लेंडर के मुकाबले 23,118 यूनिट अधिक रही। होंडा का कहना है कि इस दौरान हर एक मिनट में 5 नए ग्राहकों ने ऐक्टिवा स्कूटर खरीदे। दूसरी ओर, इस साल (जनवरी-सितंबर) की पूरी बिक्री की बात करें, तो स्प्लेंडर बाइक होंडा ऐक्टिवा स्कूटर से काफी आगे है। जनवरी से सितंबर के बीच 20,84,944 यूनिट स्प्लेंडर बिकी हैं। इसी दौरान होंडा ऐक्टिवा की बिक्री 19,60,038 यूनिट रही। इस हिसाब से जनवरी-सितंबर की बिक्री में स्प्लेंडर के मुकाबले ऐक्टिवा 1,24,906 यूनिट पीछे है। बिक्री ऐक्टिवा स्प्लेंडर अंतर वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) 13,93,256 13,70,138 23,118 (ऐक्टिवा आगे) जवनरी-सितंबर 20,84,944 19,60,038 1,24,906 (स्प्लेंडर आगे) ध्यान देने वाली बात ये है की होंडा ऐक्टिवा अभी 4 अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। इनमें स्टैंडर्ड ऐक्टिवा 5जी, ऐक्टिवा 5जी लिमिटेड एडिशन, ऐक्टिवा 125 और ऐक्टिवा आई शामिल हैं। स्टैंडर्ड ऐक्टिवा 5जी, लिमिटेड एडिशन और ऐक्टिवा आई में 110 सीसी और ऐक्टिवा 125 में 124 सीसी का इंजन दिया गया है। इस धनतेरस घर ले जाए ये बेहतरीन स्कूटर, स्टाइल के साथ माइलेज भी देगी निसान मोटर्स इस वजह से बंद कर रहा अपना ये लोकप्रिय ब्रांड, जाने इस दिवाली में हौंडा दे रहा बम्पर ऑफर्स, मात्र इतनी राशि जमा कर घर ले जाए ये बाइक्स