हौंडा ला रहा BS 6 शाइन में ये नयी बाइक, ये किये नए बदलाव

त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग की बाहार आयी हुई है वही इस बीचHonda अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल CB Shine 125 SP का बीएस6 मॉडल लाने की तैयारी में है। यह बीएस6 इंजन वाला कंपनी का दूसरा टू-वीलर होगा। लॉन्चिंग से पहले BS6 Honda CB Shine SP का सर्टिफिकेशन डॉक्युमेंट लीक हो गया है। लीक डॉक्युमेंट से यह जानकारी सामने आई है बीएस6 वाली सीबी शाइन 125 एसपी का पावर मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगा। इसके अलावा बाइक की साइज में भी बदलाव हुए हैं।होंडा सीबी शाइन 125 एसपी के अपडेटेड मॉडल में भी 124.73cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। यह इंजन 10.88hp का पावर जेनरेट करेगा, जबकि मौजूदा मॉडल में 10.31hp का पावर मिलता है। पावर में मामूली बढ़ोतरी के अलावा बीएस6 सीबी शाइन एसपी में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन की सुविधा है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि लीक डॉक्युमेंट से यह भी साफ हुआ है कि बीएस6 अपग्रेड के अलावा सीबी शाइन एसपी का साइज मौजूदा मॉडल से बड़ा है। बाइक की लंबाई 13mm बढ़कर 2,020mm हो गई है, जबकि चौड़ाई 785mm है। नई सीबी शाइन की ऊंचाई 1,103mm और वीलबेस 19mm बढ़कर 1,285mm हो गया है। इसके अलावा बाइक का वजन भी थोड़ा बढ़ गया है। बीएस6 होंडा सीबी शाइन एसपी जल्द लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। बता दें कि हाल में होंडा ने बीएस6 ऐक्टिवा लॉन्च किया था, जिसके बाद यह भारत में बीएस6 स्कूटर लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई। बीएस6 ऐक्टिवा 125 की कीमत 67,490 रुपये है।

मारुती सुजुकी की 7 सीटर भारत में लांच, ये होगी कीमत

इन टिप्स की मदद से इम्प्रूव करे अपने कार का माइलेज, दिखेगा फर्क

कार एडवेंचर के शौकीन है तो जान ले टिप्स आएगी आपके काम

Related News